PUBG बैन के बाद अक्षय कुमार ला रहे हैं FAU-G
MK Digital Line
सरकार द्वारा पबजी गेम सहित 118 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने गेमर्स को एक बड़ी खुशख़बरी दी है। जल्द ही अक्षय कुमार आपके लिए इसका भारतीय विकल्प फौजी यानी FAU-G (Fearless and United: Guards (FAU-G)) ला रहे हैं।
FAU-G (फौजी) नाम का ये एप अक्षय कुमार की मेंटरशिप में बनेगा, जो एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम होगा। पबजी की टक्कर में आने वाला ये एप पूरी तरह भारतीय होगा और साथ ही साथ इसकी कमाई का 20 प्रतिशत 'भारत के वीर ट्रस्ट' में दान दिया जाएगा। बता दें कि 'भारत के वीर ट्रस्ट' भारत के वीर जवानों को सपोर्ट करता है।
अपने इस एप के बारे में अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर बताया है कि 'युवाओं के लिए गेमिंग उनके एंटरटेनमेंट का एक जरूरी हिस्सा बन गई है। FAU-G के जरिए हम उम्मीद करते हैं कि जब वह ये गेम खेलेंगे तो हमारे देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी उन्हें पता चलेगा। FAU-G को अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। ये गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर दोनों पर लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच पड़ोसी देश पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स (Chines Apps) बैन कर दिए हैं। इन ऐप्स में देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेमिंग ऐप (Gaming App) PUBG को भी बैन कर दिया गया है। इससे पहले भी सरकार टिकटॉक सहित दर्जनों चाइनीज ऐप पर बैन लगा चुकी है।
Post a Comment