पबजी समेत चीन के 118 और ऐप पर प्रतिबंध


MK Digital Line
लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने आज 118 और चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए उठाया सख्‍त कदम। बैन के बाद अब ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से भी हटा दिए जाएंगे।



सरकार ने जिन 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है, उनमें APUS लॉन्चर प्रो थीम, APUS सिक्योरिटी-एंटीवायरस, APUS टर्बो क्लीनर 2020, शाओमी की शेयर सेव, फेसयू, कट कट, बायडु, कैमकार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वीचैट रीडिंग, पिटू, इन नोट, स्मॉल क्यू ब्रश, साइबर हंटर, लाइफ आफ्टर आदि ऐप्स भी शामिल हैं।


सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रतिबंधित की गईं ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता के लिए नुकसानदेह बताया है। ऐप्स को बैन किए जाने की जानकारी देते हुए आईटी मंत्रालय ने कहा, 'सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत इस फैसले को लागू किया है। ये सभी 118 मोबाइल ऐप्स विभिन्न प्रकार के खतरे उत्पन्न कर रही थीं, जिसके चलते इन्हें ब्लॉक किया गया है।


मंत्रालय ने आगे कहा उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा के लिए नुकसानदायक है। बता दें कि इससे पहले जून में टिकटॉक सहित 59 और जुलाई में 47 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। जून से लेकर अबतक बैन किए गए प्रमुख ऐप्‍स में टिकटॉक के अलावा शेयर इट, UC ब्राउजर, वीचैट और कैम स्कैनर जैसे कई बहु प्रचलित ऐप शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post