UAE में होगा महिला IPL


MK Digital Line
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की कि महिला आईपीएल यूएई में ही पुरुष लीग के दौरान होगा। इस घोषणा के बाद महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इसका स्वागत किया है। 

स्पिनर पूनम यादव ने भी इस फैसले का स्वागत किया हैं। 

महिला टीम ने मार्च में हुए टी 20 विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड दौरा रद्द होने के बाद, ऐसा लग रहा था कि महिला टीम को फरवरी-मार्च में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा। 

जब आईपीएल की तैयारी जोरों पर थी तब बीसीसीआई को महिला टीम के इंग्लैंड दौरे को रद्द करने के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। 

पुरुष टीम का आईपीएल 19 सितंबर या 8 नवंबर से शुरू हो सकता है। हालाँकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। 

सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट टीम बहुत आगे है, इसके साथ ही हमारे पास नेशनल टीम के लिए भी प्लान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post