ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों ने रचाई शादी
MK Digital Line
विश्वकप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाडि़यों ने एक-दूजे संग शादी कर ली है। उनकी इस अनूठी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं। दरअसल शादी की तस्वीर सहित खुद उन्होंने ही इसकी सूचना अपने इंस्टाग्राम पर डाली है।
2020 T20 वुमन्स वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की डेलिसा किमिंस और महिला बल्लेबाज लॉरा हैरिस रविवार को शादी के बंधन में बंध गई इैं। किम्मिंस ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस अवसर को उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन बनाया।
किमिंस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारा पूरा परिवार और मित्र जिन्होंने इस दिन को हमारे साथ साझा किया है, हम उनके तहेदिल से शुक्रगुजार हैं।’
बता दें कि किमिंस और हैरिस महिला क्रिकेट में कोई पहले Same Sex Couple नहीं हैं। उनसे पहले भी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की कई महिला क्रिकेटर Same Sex मैरिज कर चुकी हैं। इसमें न्यूजीलैंड की ली ताहू और एमी सैटर्थवेट, दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निकर्क और मैरिजान कैप और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और जेस होलोयेक और जेस जोनासेन-सारा वर्न प्रमुख नाम हैं।
किमिंस ने अब तक 16 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने कुल 79 रन बनाए हैं, जबकि 14 विकेट लिए हैं। वह इस साल टी20 महिला विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थीं। ऑस्ट्रेलिया में हुए उस वर्ल्ड कप के फाइनल में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 85 रनों से हराया था।
Post a Comment