सुरेश रैना ने इसलिए छोड़ा आईपीएल 2020


MK Digital Line
रैना अचानक आईपीएल छोड़ कर भारत लौट आये। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। 

फ्रेंचाइजी के मुख्य अधिकारी केएस विश्वनाथन ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि सुरेश रैना निजी कारणों से देश लौट गए और वह आईपीएल के इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ दोनों पर जानलेवा हमला हुआ हैं। उनके बुआ और फूफा पंजाब के पठानकोट जिले में रहते हैं। 

पुलिस के अनुसार, उनका परिवार घर की छत पर सो रहा था, तभी ‘काले कच्छेवाला’ गैंग ने हमला कर दिया। इसमें रैना के 58 वर्षीय फूफा की मौत हो गई, साथ ही बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, रैना के फूफा अशोक कुमार एक सरकारी ठेकेदार थे। इस हमले में उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post