सोनू सूद अब एक लाख बेरोज़गारों को दिलाएंगे नौकरी
MK Digital Line
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉक डाउन के दौरान परदेस में मुसीबत झेल रहे लोगों के लिए एक मसीहा बनकर उभरे हैं। बीते दिनों लोगों को घर पहुंचाने का इंतज़ाम करने के बाद अब उन्होंने रोज़गार देने का बीड़ा उठाया है।
सोनू सूद ने कई कम्पनियों के साथ मिलकर समझौता किया हैं ताकि बेरोजगारों को काम मिल सकें।
ये कंपनियां AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban CO और Portea हैं।
ये सभी कंपनियां मिलाकर 1 लाख रोज़गार उपलब्ध करवाएंगी।
सोनू सूद ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि Pravasirojgar.com पोर्टल के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कम्पनियां एक लाख लोगों को नौकरियां देगी। साथ ही अच्छा वेतन भी प्रदान करेगी।
बता दें कि बीते दिनों ही सोनू सूद ने लॉकडाउन में पैदल घर को निकले मज़दूरों की मदद कर उनके घर पहुंचाया था। जिसके बाद तमाम लोगों ने उनकी तारीफ की। अब वह लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों की इस मुहिम के जरिए मदद कर रहे हैं।
Post a Comment