अब बिना इंटरनेट हो सकेगा डिजिटल पेमेंट


MK Digital Line
डिजिटल पेमेंट्स है, तो सुविधाजनक पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना इसे किया नहीं जा सकता। इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क पर यह निर्भरता ही कई बार इसकी सबसे बड़ी खामी बन जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफलाइन रिटेल पेमेंट्स के रूप में इसके एक कारगर समाधान की राह खोल दी है। 

डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए RBI ऑफलाइन रिटेल पेमेंट्स की एक पायलट स्कीम को मंजूरी देने का एलान किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिन जगहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वहां भी डेबिट, क्रेडिट या मोबाइल डिवाइस के जरिए लेनदेन किया जा सकेगा.

RBI ने अपने ‘स्टेटमेंट ऑफ डेवलपमेंट एंड रेग्युलेटरी पॉलिसीज’ में इस बारे में सूचना दी है। बैंक ने कहा है कि इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। केंद्रीय बैंक का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट से मिले अनुभव के आधार पर इस स्कीम के लिए विस्तृत दिशा निर्देश की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि दूर-दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी या इंटरनेट की धीमी गति डिजिटल पेमेंट में एक बड़ी बाधा है। रिजर्व बैंक का कहना है कि इसे देखते हुए कार्डस, वॉलेट या मोबाइल डिवाइसेस के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीद है कि इससे आने वाले दिनों में डिजिटल पेमेंट की स्वीकार्यता बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post