नेटमेड्स को खरीद ऑनलाइन दवा बिक्री में उतरे मुकेश अंबानी
MK Digital Line
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह (RIL) ने 620 करोड़ रुपये में खरीदी ऑनलाइन दवा बिक्री प्लेटफार्म नेटमेड्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे के जरिये अब रिलायंस समूह ऑनलाइन दवा बिक्री के कारोबार में भी उतर गया है।
RIL ने जानकारी दी है कि उसकी सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने डिजिटल फार्मा मार्केट प्लेस नेटमेड्स के मेजॉरिटी शेयर का अधिग्रहण कर लिया है। रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है।
सौदे के तहत रिलायंस ने सहायक कंपनियों त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और दाधा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस तरह नेटमेड्स की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी उसके पास आ गई है।
● मुकेश की बेटी ईशा अंबानी ने दी सौदे की जानकारी :
रिलायंस की रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश हमारी उस प्रतिबद्धता के अनुरूप ही है जिसमें हमने भारत में हर व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात की है। नेटमेड्स के अधिग्रहण से अब रिलायंस रिटेल लोगों को अच्छी क्वालिटी और किफायती हेल्थ केयर प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया करा सकेगा।
● नेटमेड्स कंपनी के बारे में जानिए :
नेटमेड्स एक ई-फार्मा पोर्टल है जिसके द्वारा प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं और अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है। इसकी सेवाएं देश के करीब 20,000 स्थानों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है। इसकी प्रमोटर चेन्नई आधारित कंपनी दाधा फार्मा है। यह 2015 से काम कर रही है।
● अमेजन को देंगे एक और टक्कर :
नेटमेड्स को खरीद कर रिलायंस समूह बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन स्टोर अमेजन को भारत में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। अमेजन ने हाल ही में अपनी सहायक इकाई के जरिये ऑनलाइन दवा बिक्री के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। शुरुआत में इसकी डिलिवरी भारत की आईटी सिटी के रूप में मशहूर बंगलूरु में की जाएगी। बता दें कि कि रिलायंस समूह अपने ऑनलाइन स्टोर रिलायंस डिजिटल, आजियो, फुटप्रिंट और ट्रेंडस के जरिये पहले से ही ऑनलाइन कारोबार में सक्रिय है।
Post a Comment