HAPPY BIRTHDAY! जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं जैकलिन फर्नांडीज
MK Digital Line
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन फर्नांडीज का आज जन्मदिन है. जैकलीन 35 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें -
जैकलीन का जन्म 11 अगस्त 1985 को बहरीन में हुआ था.
जैकलीन के पिता एलरॉय श्रीलंका के हैं जबकि उनकी मां किम मलेशियाई मूल की हैं. जैकलीन के पिता 1980 के दशक में तमिल और सिंहली विवाद के चलते बहरीन चले गए थे.
जैकलीन बहरीन में ही पली-बढ़ीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जैकलीन श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर भी काम कर चुकी हैं.
चार भाई-बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं, उनकी एक बहन और दो बड़े भाई हैं. जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था.
जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंका में एक्ट्रेस, मॉडल रहीं. साल 2006 में उन्होंने 2006 मिस यूनिवर्स श्रीलंका पीजेंट का खिताब अपने नाम किया था.
2009 में ही एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में वो भारत आईं. यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं. यह उनकी पहली फिल्म थी.
जैकलीन का कई सारी भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने बर्लटिज स्कूल ऑफ लैंग्वेज में स्पेनिश, फ्रेंच और अरेबिक सीखी. बॉलीवुड में काम करने के लिए जैकलीन ने हिंदी भी सीखी.
जैकलीन फूडी हैं और उन्हें खाना बनाने का काफी शौक है. जैकलीन ने जापानी शेफ दर्शन के साथ मिलकर श्रीलंका में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है.
जैकलीन के पहले बॉयफ्रेंड बहरीन के प्रिंस बिन राशिद अल खलिफा थे.
जैकलीन की पहली हिट फिल्म 'मर्डर 2' (2011) रही, 'मर्डर 2' की सफलता के बाद अगले ही साल जैकलीन की 'हाउसफुल 2' (2012) और 'रेस 3' (2013) आईं.
इसके अलावा जैकलीन 2014 में फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ नजर आईं. कहते हैं 'किक' की सफलता के बाद सलमान खान ने उन्हें बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट गिफ्ट किया था.
जैकलीन इन दिनों म्यूजिक एलबम में भी काम कर रही हैं.
Post a Comment