नहीं थम रहा सेलेब्स की खुदकुशी का सिलसिला! डिप्रेशन/आर्थिक तंगी बनी वजह


MK Digital Line
देश में जब से लोकडाउन की शुरुआत हुई है फिल्म इंडस्ट्री में तब से ही एक के बाद एक बुरी खबरें आनी शुरू हो गईं. इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, जगदीप और वाजिद खान जैसे दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कहा. लेकिन, इनकी मौत प्राकृतिक थी. वे आखिरी दम तक अपनी जिंदगी के लिए लड़ते रहें.

लेकिन, दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्टर्स का सुसाइड करने का एक सिलसिला सा बन गया है. अक्सर पर्दे पर जिंदगी से हार न मानने की नसीहत देने वाले कई सारे कलाकार खुदखुशी कर मौत को गले लगा चुके हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी तक सुलझा भी नहीं है और इस फेहरिस्त में अब एक और नाम (अनुपमा पाठक) जुड़ गया है. 

● सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या करार दिया. लेकिन सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. सुशांत के मामले में अब सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है. 


● भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक

40 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने 2 को अगस्त मुंबई के दहिसर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले उन्होंने वीडियो में कथित तौर पर कहा कि इस दुनिया में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता. अनुपमा बिहार के पूर्णिया जिले से हैं और काम के उद्देश्य से वह मुंबई में रहती थीं. 

● समीर शर्मा

कल ही खबर आई थी कि कई सफल टीवी सीरियल्स में काम कर चुके 44 साल के एक्टर समीर शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली. बुधवार शाम 8 बजे के करीब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. शव की हालत को देखते हुए ऐसा शक है कि दो दिन पहले उन्होंने खुदकुशी की थी. 

● मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे

मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने भी कुछ दिनों पहले सुसाइड कर लिया. आशुतोष 32 साल के थे. आशुतोष ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला. 

● दिशा सालियान

सुशांत की मौत से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था. कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. लेकिन अब इस मामले को सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. मुंबई पुलिस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है.

● कन्नड़ एक्टर सुशील गोवड़ा

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के एक्टर सुशील गोवड़ा ने 8 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी. सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा भी नहीं हो सका है.

● तमिल एक्टर और उनकी बहन ने दी जान

चेन्नई में तमिल एक्टर श्रीधर और उनकी बहन जया कल्याणी ने भी आत्महत्या कर ली थी. दोनों एक्टिंग प्रोफेशन में ही थे. बताया जा रहा है कि पैसों की तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

● कन्नड़ एक्ट्रेस चांदना

कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर चांदना वीके ने भी आत्महत्या कर ली थी. ब्वॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा के शादी से इनकार करने के बाद चांदना ने अपनी जान देने का फैसला किया. मरने से पहले चांदना ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने दिनेश को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. 

● प्रेक्षा मेहता

'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अभि‌नेत्री प्रेक्षा मेहता ने 25 मई की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रेक्षा 25 साल की थीं. प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था "सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना."

● मनमीत ग्रेवाल

टीवी सीरियल 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने सिर्फ 32 की उम्र में ही सुसाइड कर लिया. बीते 15 मई को उन्होंने नवी मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की. कहा गया कि मनमीत ने आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.

Post a Comment

Previous Post Next Post