अक्षय ने की नई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा
MK Digital Line
रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की है।
उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में अक्षय ने 4 बहनों को गले लगाया हुआ है। फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।
अक्षय ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'शायद ही कभी जीवन में कोई ऐसी कहानी सामने आती है, जो आपके दिल को इतनी गहराई से छूती है और वह भी इतनी रफ्तार से...। मेरे करियर की सबसे तेज रफ्तार से साइन की गई फिल्म। यह फिल्म मैं अपनी प्यारी बहन अलका को समर्पित करता हूं, जिसके साथ मेरा दुनिया में सबसे खास रिश्ता है। मेरी जिंदगी की सबसे स्पेशल फिल्म देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय।'
अभी तक फिल्म की पूरी कास्ट के बारे में नहीं बताया गया है। माना जा रहा है इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी।
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को कोविड-19 लक्षणों का जल्द पता लगाने में सक्षम 1,200 स्मार्ट रिस्टबैंड्स गिफ्ट किए हैं। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
Post a Comment