पुतिन-बेयर ग्रिल्स की लिस्ट में विद्युत जामवाल


MK Digital Line
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले विद्युत जामवाल ने अब अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर भी अपना परचम लहराया है. जामवाल ने दुनिया के उन 10 लोगों की सूची में जगह बना ली है 'जिनसे किसी को पंगा नहीं लेना चाहिए.' 

'द रिचेस्ट' नाम के एक पोर्टल ने दुनिया के 10 ऐसे वॉरियर्स की लिस्ट '10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ' जारी की है. इस लिस्ट में विद्युत एकमात्र भारतीय हैं.

इस लिस्ट में विद्युत के साथ-साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और द मेन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स जैसे नाम भी शामिल हैं. 

बता दें, जैकी चैन ऐक्शन मूवी अवॉर्ड से सम्मानित विद्युत अपने दमदार ऐक्शन और रियल स्टंट के लिए युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं.


● ये है टॉप 10 लिस्ट

  1. इजिप्त के बॉडी बिल्डर मुस्तफा इस्माईल
  2. फिटनेस विशेषज्ञ विटो पिरबजारी
  3. रियल लाइफ निंजा गीगा उगुरु
  4. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
  5. चाइना से वॉरियर मोंक शिफू शी यन मिंग शाओलिन 
  6. एक्टर विद्युत जामवाल
  7. दुनिया के सबसे फेमस निंजा हट्सुमी मसाकी
  8. आईस मेन जेडी एंडरसन
  9. द मेंस वर्जेस वाइल्ड फेम बेयर ग्रिल्स 
  10. विश्व के सबसे प्रसिद्ध वेट लिफ्टर मार्टिन लिचिस 

बता दें, विद्युत स्टारर फिल्म 'खुदा हाफिज' जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज होगी. विद्युत 2011 की फ्रेंच फिल्म "ए गैंग स्टोरी" की रीमेक 'यारा' में भी नजर आएंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post