विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' का ट्रेलर लॉन्च

Vidyut-Jamwal-Khuda-Hafiz-trailer-launched

MK Digital Line
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. 

वास्तविक घटना पर आधारित यह फिल्म रोमांस, एक्शन और थ्रिलर का जबरदस्त पैक है. जिसमें विद्युत जामवाल अपने पावरपैक एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक अंदाज में भी दिखाई देंगे.

फिल्म में विद्युत के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म में अनु कपूर भी दिख रहे हैं.

फिल्म को फारुक कबीर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फारुक कबीर 'रेड', 'स्पेशल 26' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. 

● क्या है कहानी?

ट्रेलर के मुताबिक, 'खुदा हाफिज' भारत में रहने वाले एक ऐसे कपल (नरगिस-समीर) की कहानी है जो बेहतर करियर की तलाश में विदेश जाने का फैसला करते हैं. लेकिन, वहां रहस्यमय परिस्थितियों में नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) लापता हो जाती है. जिसके बाद एक बेबस पति की तरह समीर (विद्युत जामवाल) अपनी पत्नी की तलाश में लग जाता है और फिर शुरू होता है जबरदस्त एक्शन.

'खुदा हाफिज' 14 अगस्त को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

● देखें ट्रेलर

Post a Comment

Previous Post Next Post