साल का तीसरा चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को! गुरु पूर्णिमा पर दिखेगा साल का तीसरा चंद्र ग्रहण
MK Digital Line
5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होगा.
आपको बता दें, 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है. यह लगातार तीसरा साल है, जब गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इससे पहले 2019 और 2018 में भी गुरु पूर्णिमा के ही दिन चंद्र लगा था.
आपको बता दें, 5 जुलाई को जो चंद्र ग्रहण लगने वाला है, वो उपछाया चंद्र ग्रहण होगा.
● चंद्र ग्रहण का समय
- उपछाया चंद्र ग्रहण 5 जुलाई 2020 को आइएसटी समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा.
- इसके बाद यह 9 बजकर 59 मिनट पर अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा औस सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
- यह ग्रहण लगभग दो घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड रहेगा.
- भारत में सूरज के निकल जाने के बाद ग्रहण लगने के कारण इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
● चंद्र ग्रहण कैसे होगा?
उपछाया चंद्र ग्रहण तब लगता है, जब पृथ्वी, सूरज और चांद के बीच तो आ जाती है लेकिन तीनों एक सीधी रेखा में नहीं होते. ऐसी स्थिति में चांद की छोटी सी सतह पर अंब्र नहीं पड़ती. अंब्र, पृथ्वी के बीच के हिस्से से पड़ने वाली छाया को कहते हैं. ऐसे में चांद के बाकी हिस्सों पर पृथ्वी के बाहरी हिस्सों की छाया पड़ती है, जिसे पिनंब्र या फिर उपछाया कहा जाता है.
Post a Comment