आज रिलीज़ होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'!


MK Digital Line
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन, उनके जाने का गम अभी तक उनके फैंस को सता रहा है.

सुशांत की याद में और उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को आज रिलीज़ किया जा रहा है.

● कितने बजे रिलीज़ होगी सुशांत की फिल्म?

'दिल बेचारा' को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा. 'दिल बेचारा' शाम 7.30 बजे स्ट्रीम होगी.

खास बात ये है कि इसे देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. नॉन सब्सक्राइबर्स इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे.

अमूमन किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधी रात 12 बजे ही रिलीज कर दिया जाता है. लेकिन सुशांत की फिल्म के साथ ऐसा नहीं है.

● मुकेश छाबड़ा का ख़ास मैसेज

इंस्टा पर ये जानकारी देते हुए मुकेश छाबड़ा ने कैप्शन में लिखा- 'हम इसे सभी के लिए बहुत स्पेशल बनाना चाहते हैं. डेट और टाइम को लॉक कर लें. चलो सभी इस फिल्म को मिलकर साथ देखें. इस फिल्म का प्रीमियर अलग-अलग जगहों पर एक ही समय होगा. ये सुशांत सिंह राजपूत के लिए है.'

● ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड

दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.

ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' की हिंदी रीमेक है.

सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर यूट्यूब पर पहला ऐसा ट्रेलर है जिसे 10 मिलियन यानी कि 1 करोड़ लाइक्स मिले हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post