ओपनर सहवाग के लिए सचिन की ‘कुर्बानी’


MK Digital Line
वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी एक जमाने में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी मानी जाती थी।

सचिन के साथ जब भी क्रीज पर सहवाग होते तो वह खुलकर बैटिंग करते और विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल देते थे।

पर, बहुत कम लोग जानते हैं कि इस विस्फोटक सहवाग को बनाने में सबसे बड़ा हाथ सचिन तेंदुलकर का ही रहा है।

एक मीडिया से बातचीत में पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने इसका खुलासा किया है। रात्रा ने कहा कि सहवाग इतने बड़े ओपनर गांगुली और सचिन के कारण बन पाए।

रात्रा के मुताबिक सहवाग को ओपनर बनाने के लिए खुद सचिन 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने गए। ऐसे में साफ है कि अगर सचिन राजी नहीं हुए होते तो शायद ही ओपनिंग में सहवाग के लिए मौका मिलता।

सचिन के 4 नंबर पर जाने के बाद सहवाग ने गांगुली के साथ ओपनिंग शुरू की और फिर वह छा गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post