दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी
MK Digital Line
मुकेश अंबानी अब तक देश के सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन अब वह दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
मशहूर बिज़नेस मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पांचवें नंबर पर रखा है।
मुकेश अंबानी ने 5.61 लाख करोड़ की कमाई के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे को पीछे छोड़ कर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।
पिछले महीने ही मुकेश अंबानी ने रिलायंस कम्पनी की अपनी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर खुद को कर्ज मुक्त किया है। ये हिस्सेदारियाँ फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों ने खरीदी हैं।
रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर बुधवार को 2010 रुपए के उच्च स्तर पर थे।
बता दें कि फ़ोर्ब्स ने अमीरों की सूची में पहले स्थान पर जेफ बेजोस को रखा है, आगे क्रमशः बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉट, मार्क जकरबर्ग और पांचवें स्थान पर मुकेश अंबानी हैं।
Post a Comment