इस पाक क्रिकेटर ने की रोहित-धोनी की तारीफ
MK Digital Line
किस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। कामरान ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया।
पाकिस्तान की स्पोर्ट्स ऐंकर सावेरा पाशा के यूट्यूब चैनल पर रोहित की तारीफ करते हुए कामरान ने कहा, ‘शानदार..., अविश्वसनीय बल्लेबाज। जब वह लय में हों तो उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है।‘
कामरान ने आगे कहा, ‘उनकी (रोहित) बल्लेबाजी में सबसे अहम पावर हिटिंग है। मैं युवा क्रिकेटरों से अपील करता हूं कि वे रोहित, विराट कोहली या बाबर आजम को खेलते देखें और इनसे सीखें।
धोनी की तारीफ में कामरान ने कहा, ‘मैं उन्हें भारत का सर्वकालिक महान विकेटकीपर बल्लेबाज मानता हूं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ हासिल किया। उन्होंने कई मैच विजेता पारियां खेलीं।
इस इंटरव्यू में अकमल ने कहा, ‘भारतीय टीम के लिए धोनी को काफी सारा श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने वनडे और टी-20 में वर्ल्डकप के साथ आईसीसी के सभी बड़े खिताब देश के लिए हासिल किए।'
Post a Comment