19 सितंबर से UAE में शुरू होगा IPL


MK Digital Line
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रास्ते खुल गए थे. 

अब आईपीएल के तारीख की जानकारी भी सामने आ गई है. इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात का आधिकारिक एलान किया है. इससे पहले ब्रजेश पटेल ने घोषणा की थी कि इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 

ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई एक दिन में एक ही मैच का आयोजन करवाना चाहता है, इसलिए टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करवाया जा रहा है. 

ब्रजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का 13वां सीजन 51 दिन तक चलेगा.

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड यूएई की एयरलाइंस अमीरात और इतिहात के संपर्क में है. क्योंकि, टीमें अगस्त के अंत में यूएई के लिए रवाना हो सकती हैं.

बृजेश पटेल ने कहा कि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है. इसमें शेड्यूल और दूसरी जरूरी बातों पर फैसले लिए जा सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post