बेन स्टोक्स का बड़ा कारनामा!


MK Digital Line
इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का जबरदस्त इनाम मिला है.

● नंबर-1 ऑलराउंडर 'बेन स्टोक्स'

इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स (497 अंक) वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (459 अंक) को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं.

होल्डर 18 महीने से नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर के स्थान पर थे, लेकिन अब स्टोक्स ने 38 अंकों की बढ़त बना ली है.

बेन मई 2006 में एंडयू फ्लिंटॉफ के बाद नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं.

स्टोक्स के पास 497 रेटिंग अंक हैं, जो अप्रैल 2008 के बाद से किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं. उनसे पहले जैक कैलिस के 517 रेटिंग अंक थे.


● बल्लेबाजी रैंकिंग में भी किया कमाल

बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टोक्स ने करियर का सर्वश्रेष्ठ 'तीसरा' स्थान हासिल कर लिया है.

बल्लेबाजों की सूची में स्टोक्स अब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

उनसे आगे अब सिर्फ स्टीव स्मिथ (पहले) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (दूसरे) ही हैं.

● दूसरे टेस्ट में बने 'मैन ऑफ द मैच'

स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई.

पहली पारी में 176 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंदों में नाबाद 78 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.

स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी चटकाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post