भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू: IMA


MK Digital Line
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुल 10.77 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच देश में डॉक्टरों की शीर्ष संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का बड़ा बयान सामने आया है। आईएमए ने कहा है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड अब शुरू हो गया है।

आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर वी के मोंगा ने कहा, ‘देश में हर दिन 35,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। यह स्थिति खतरनाक है। अब हमें कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड के साफ संकेत मिल रहे हैं।

डॉ मोंगा ने कहा, 'वास्तव में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने के पीछे बहुत सारे कारण हैं। पर, अब यह साफ हो गया है कि यह ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रहा है जो बहुत ही खराब संकेत हैं।'

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के सबसे अधिक करीब 39 हजार मामले सामने आए हैं। डॉ. मोंगा के मुताबिक आने वाले दिन देश के लिए और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।

पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना से अब तक 6 लाख से अधिक लोगों की जान गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2.24 लाख नए मामले सामने आए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post