रोनाल्डो को डेट कर रहीं थी बिपाशा?
MK Digital Line
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें वो पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ नज़र आ रही हैं.
● 2007 में आई थी लिंक-अप की खबरें!
दोनों का नाम साथ में तब जोड़ा जाने लगा जब साल 2007 में बिपाशा और रोनाल्डो साथ में लिस्बन लूज स्टेडियम में एक साथ नजर आए थे. ये समारोह दुनिया के नए सात अजूबों का नाम रखने के लिए आयोजित किया गया था.
इसके बाद दोनों साथ में पार्टी करते भी नज़र आए. बिपाशा, क्रिस्टियानो के मैच देखने स्टेडियम में भी स्पॉट की जाती रही थी.
● क्या सच में बिपाशा रोनाल्डो को डेट कर रहीं थी!
अब उस दौरान की कुछ तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि 'क्या सच में वो रोनाल्डो को डेट कर रहीं थी.'
उस दौरान एक ब्रिटिश मैगजीन ने भी दोनों की कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी. जिनमें बिपाशा और रोनाल्डो एक नाइट क्लब में एक दूसरे को किस करते नजर आए थे.
इसे लेकर बिपाशा का एक बयान भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था, कि रोनाल्डो से मुलाकात 'उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.' वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम भी विश्व की कई जानी मानी मॉडल्स और एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहा है.
लेकिन, बिपाशा जहां इस वक्त पति करण सिंह ग्रोवर के साथ लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. वहीं फैन्स हैरान हैं कि, क्या वाकई में रोनाल्डो और बिपाशा का कभी कोई अफेयर रहा है!
Post a Comment