महाराष्ट्र में कुल केस 90 हजार के पार!
MK Digital Line
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2259 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 120 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 3289 की मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1663 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.
नए आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 90787 हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना एक्टिव केस 44849 हो चुके हैं. एक अच्छी बात ये है कि महाराष्ट्र में 42638 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
तमिलनाडु में 34914 कोविड-19 के मरीज हैं, जिसमें से 16282 सक्रिय हैं और 18325 ठीक हुए हैं। अभी तक 307 लोगों की जान गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18543 लोग सक्रिय मरीज हैं. राजधानी में अभी तक 11861 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है.
Post a Comment