सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर?'


MK Digital Line
अभी दुनिया इस बहस में लगी ही हुई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया और पिछले तीन दशक से एक म्यूजिक कंपनी चलानेवाले शख्स विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत पर आधारित एक फिल्म बनाने का फैसला कर लिया.

उन्होनें फिल्म का नाम भी रख लिया और जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी कर इसे रिलीज करने की प्लानिंग भी कर ली है. इस फिल्म का नाम होगा 'सुइसाइड ऑर मर्डर?' 

विजय ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के रोल में एक नये लड़के को कास्ट कर‌ लिया गया है और फिल्म की बाकी कास्ट भी न‌ई होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी और फिल्म को सितंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. 

विजय ने बताया कि यह फिल्म‌ सुशांत की जिंदगी पर आधारित नहीं है, बल्कि उनकी खुदकुशी की घटना और उनकी परेशानियों से प्रेरित है और ऐसे में फिल्म बनाने के लिए उन्हें किसी की अनुमति नहीं लेने की जरूरत नहीं है.

वे कहते हैं कि बॉलीवुड में चंद रसूखदार फिल्म निर्माताओं का वर्चस्व है और इसी के चलते इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखनेवाले और बाहर से आनेवाले कलाकारों के‌ साथ भेदभाव होता है, बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून रविवार दोपहर को मुम्बई ‌के बांद्रा स्थित अपने घर में खुदखुशी कर ली थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post