सैमसंग गैलेक्सी ने किया A21s लॉन्च


MK Digital Line
सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी A21s को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड-कैमरा से लैस है। वहीं, इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन मार्च में यूके में लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी A21s की कीमत 4GB+64G - 16,499 रुपए 6GB+64GB - 18,499 रुपए

इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com के साथ दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसकी बिक्री 19 जून से शुरू होगी।

● सैमसंग गैलेक्सी A21s: बेसिक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A21s हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।

फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौज़ूद हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A21s में चार रियर कैमरे हैं। इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है।

Post a Comment

Previous Post Next Post