द्रविड़ बने इंडिया के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज!


MK Digital Line
विजडन इंडिया के सोशल मीडिया पर करवाए गए पोल के मुताबिक फैंस ने सचिन की तुलना में द्रविड़ को इंडिया का सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज माना है.

इस पोल के फाइनल में द्रविड़ को 52 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया जबकि सचिन को 48 फीसदी वोट मिले. विजडन इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पोल पर 11,400 फैंस ने हिस्सा लिया.

जहां 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक, 63 अर्धशतक की बदौलत 13288 रन बनाए हैं, वहीं सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेलते हुए 51 शतक और 68 अर्धशतक की बदौलत 15,921 रन बनाए हैं.

इस पोल में 16 भारतीय बल्लेबाजों को रखा गया. गावस्कर, सचिन, विराट, लक्ष्मण, पुजारा, अमरनाथ, रहाणे, सौरव, गंभीर, अजरुद्दीन, पटौदी, विश्वनाथ, दिलीप और गंभीर को इस पोल में रखा गया था.

द्रविड़, तेंदुलकर, कोहली, लक्ष्मण, गावस्कर, पुजारा, विश्वनाथ और सहवाग को टॉप 8 में जगह मिली. इसके बाद सेमीफाइनल में द्रविड़ की टक्कर गावस्कर से हुई, जबकि तेंदुलकर को कोहली ने चुनौती दी. तीसरे नंबर के लिए गावस्कर और विराट के बीच पोल करवाया गया, जिसमें गावस्कर ने किंग कोहली को पछाड़ दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post