कोरोना के खिलाफ फाइनल ट्रायल में पहुंची ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन!


MK Digital Line
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में है. अंतिम चरण के नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीन कितनी मददगार है. 

ऑक्सोफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ AstraZeneca Plc मिलकर वैक्सीन के ट्रायल पर काम कर रही है.

ब्रिटेन में कोविड-19 के क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचनेवाली ChAdOx1 nCov-19 वैक्सीन को 10260 लोगों को दिया जाना है. हालांकि कोविड-19 के लिए वैक्सीन का परीक्षण ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में भी हो रहा है. 

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साझेदारी की है. 100 बिलियन डॉलर का निवेश कर कंपनी ने भारत और दूसरे अन्य गरीब मुल्कों के लिए 1 बिलियन वैक्सीन के उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है.

माना जा रहा है कि ट्रायल के कामयाब होने पर ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप कोविड-19 वैक्सीन को इस साल के अंत तक लांच कर सकता है. फिलहाल दुनिया भर में 100 वैक्सीन अलग-अलग क्लीनिकल ट्रायल के चरण में हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post