जावेद अख्तर बने रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड जीतनेवाले पहले भारतीय


MK Digital Line
मशहूर बायोलॉजिस्ट व लेखक रिचर्ड डॉकिन्स के नाम पर 2003 में शुरू किया गया प्रतिष्ठित पुरस्कार जावेद अख्तर के रूप में पहली बार किसी भारतीय को मिला है.

लेखक/गीतकार/शायर जावेद अख्तर ने कहा "मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. रिचर्ड डॉकिन्स की लिखी पहली किताब 'द सेल्फिश जीन' को पढ़ने के बाद से ही मैं उनका मुरीद रहा हूं."

● बॉलिवुड सिलेब्स दे रहे बधाई

जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है. वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

● 2003 से दिया जा रहा रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड

बता दें कि रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड साल 2003 से दिया जा रहा है. यह उस व्यक्ति को दिया जाता है जो सर्वजनिक रूप से तर्कसंगत, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों, और साइंटफिक ट्रथ को बनाए रखने की उद्दघोषणा करता है. इस अवॉर्ड को ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में साइंस ऑफ पब्लिक अंडरस्टैडिंग के प्रेफेसर रिचर्ड डॉकिन्स के नाम पर दिया जाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post