भारत-चीन सीमा विवाद पर अहम बैठक आज!
MK Digital Line
लद्दाख से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के कोर कमांडर स्तर के सैन्य अधिकारी आज एक बैठक करने जा रहे हैं.
ये बैठक चीन के मोलडो-चुशूल स्थित बीपीएम हट में होने जा रही है. भारत की तरफ से इस बैठक का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे.
चीन की तरफ से दक्षिणी शिंचियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक के कमांडर, मेजर जनरल लियु लीन नेतृत्व करेंगे.
बैठक में हरिंदर सिंह के साथ ब्रिगेड कमांडर और दो कर्नल रैंक के अधिकारी सहित कुल आधा दर्जन लोग मीटिंग में हिस्सा लेंगे. चीन की तरफ से भी लगभग इतने ही अधिकारी होंगे.
क्योंकि चीन ने भारत को बैठक के लिए बुलाया है इसीलिए भारतीय कमांडर उनकी बीपीएम (बॉर्डर पर्सनैल मीटिंग) हट में मीटिंग के लिए जा रहे हैं.
● फिंगर-एरिया का मुद्दा!
मीटिंग में फिंगर-एरिया का मुद्दा छाया रह सकता है. क्योंकि गैलवान घाटी में चीन ने अपने कैंप कम कर दिए हैं जिससे ऐसा लगता है कि गैलवान घाटी में तनाव कम करने के लिए चीन तैयार है. इसके अलावा भी चीन ने कई जगह 'डिसइंगेज' कर लिया है. हॉट-स्प्रिंग के गोगरा और डेमचोक में भी दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है.
Post a Comment