Happy Birthday सुंदर पिचाई
MK Digital Line
आज सुंदर पिचाई का जन्म दिवस है. सुंदर पिचाई आज गूगल का सीईओ बनकर अर्श पर हैं, लेकिन, उनके लिए ये सफर कभी आसान नहीं रहा.
सफ़लता की इस ऊंची मंज़िल पर पहुंचना सुंदर पिचाई के लिए आसान नहीं था. राह में बाधाएं ज़रूर थीं पर मन में दृढ़ निश्चय था. कामयाबी के इस सफ़र की कहानी ख़ुद सुंदर पिचाई की ज़बानी.
एक ज़माना था जब सुंदर को अमेरिका में पढ़ाई के लिए पहुंचने के लिए जहाज़ के टिकट के लिए पैसे भी नहीं थे. उनके पिता को अपनी साल भर की जमा पूंजी टिकट के लिए देनी पड़ी थी.
● सुंदर पिचाई का आरंभिक जीवन
- आज सफ़लता के शिखर पर विराजमान और मंहगी सैलरी पाने वाले सुंदर पिचाई का आरंभिक जीवन मदुरै में गुज़रा.
- वर्ष 1972 में चेन्नई जन्म
- पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे
- 17 साल की उम्र में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की आईआईटी,
- खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई (1989-93) के दौरान पूरी की. हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे.
- फाइनल एग्जाम में अपने बैच में टॉप किया. रजत पदक हासिल किया था.
- आईआईटी में पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए.
- बीते 15 साल से गूगल में नौकरी कर रहे हैं.
Post a Comment