गूगल जल्द ही लाएगा Recycle Bin फीचर!


MK Digital Line
गूगल एंड्रॉयड 11 में रीसाइकल बिन का फीचर लाने वाला है. एंड्रॉयड 11 को अपडेट करने पर ये फीचर आपको आपके स्मार्टफोन में मिल जाएगा.

इस फीचर के तहत कोई भी डिलीट हुआ फोटो या विडियो रीसाइकल बिन में चली जाएगी. खास बात ये है कि डिलीट हुए फोटो को 30 दिन तक रीस्टोर कर सकते हैं. फोटो 30 दिन तक रीसाइकल बिन में रहेगा और इसके बाद वहां से गायब हो जाएगा.

● इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

वैसे ये फिचर अभी भी कई फोन में लेकिन एंड्रॉयड 11 के अपडेट के बाद ये फीचर सभी फोन में उपलब्ध होगा. हालांकि इसका फायदा उसी यूजर को मिलेगा जिसके पास एंड्रॉयड 11 का अपडेट वर्जन होगा.

● Google Photos में पहले से ये फीचर

Google Photos में ये फीचर पहले से ही मौजूद है. गूगल के इस ऐप में फोटो डिलीट करने पर कोई भी फोटो या वीडियो ट्रैश में चली जाती है, जहां से उसे रीस्टोर करने के लिए करीब दो महीने का समय मिलता है. दो महीने के बाद फोटो वहां से भी डिलीट हो जाती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post