कोरोना से अलर्ट करेगा Google Maps
MK Digital Line
गूगल की अल्फाबेट इंक इकाई ने सोमवार को कहा कि अब वह अपनी मैप सेवा में यूज़र्स को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करने पर अलर्ट करेगा.
गूगल ने आगे बताया कि यह नया फीचर यू़जर्स को और भी कई जानकारी देगा. जैसे- किसी एक विशेष समय पर ट्रेन स्टेशनों में कितनी भीड़ हो सकती है या एक निश्चित रूट पर बसें सीमित समय पर चल रही हैं या नहीं.
● इन देशों में शुरू हो रही है ये सर्विस!
- कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह नई सेवा भारत, अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो रही है.
- गूगल मैप के इस नए फीचर की सहायता से यूज़र्स प्रतिबंधित सीमाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.
● Google Maps में कोविड-19 से जुड़े अपडेट!
- अगर आप के शहर में कोविड-19 का असर है तो अब आप गूगल मैप की सहायता से ही प्रभावित इलाकों के बारे में जान सकेंगे.
- अगर आप Google Maps होम स्क्रीन पर अलर्ट चुनते हैं तो आपको मौजूदा मैप व्यू के आधार पर उस इलाके से जुड़े काम के लिंक मिलेंगे.
- किसी रेस्टोरेंट से खाना बुक करते समय आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उस इलाके में कोविड-19 संक्रमण है या नहीं.
- इसके साथ ही जो इलाकें बंद होंगे, आपको उनकी जानकारी भी गूगल मैप पर मिल जाएगी.
Post a Comment