साइबर अटैक! भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया अलर्ट


MK Digital Line
चीनी हैकर्स अब भारत के साइबर स्पेस में अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र साइबर इंटेलीजेंस सेल ने इसको लेकर वॉर्निंग देते हुए एडवाइजरी जारी की है.

साइबर सेल ने कहा कि चीन के हैकर्स बड़े पैमाने पर साइबर अटैक करने की योजना बना रहे हैं. विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.

● सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार

पिछले 4-5 दिनों में चीनी हैकर्स ने लगभग 40,300 बार भारतीय साइबर स्‍पेस में अटैक करने की कोशिश की है. 

इनमें से ज्‍यादातर हैकर्स चीन के चेंगदू क्षेत्र में मौजूद हैं. इस क्षेत्र को साइबर अटैक का हेडक्‍वार्टर बताया जा रहा है. चीन के हैकर भारत के साइबर स्पेस में विशेष रूप से इंफॉर्मेशन, इंफ्राटेक्‍चर और बैंकिंग के लिए साइबर हमले कर रहे हैं.

आमतौर पर भारत पर साइबर हमले पाकिस्तान से होते हैं. लेकिन इस बार ये हमले चीन की तरफ से हो रहे हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि चीन के हैकर्स को अभी इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली है.

Post a Comment

Previous Post Next Post