दुनियाभर में कोरोना से करीब 5 लाख की हुई मौत


MK Digital Line
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस खतरनाक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 69 हजार के पार पहुंच गया है.

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3338 से ज्यादा मौतें हुईं हैं. वहीं पिछले एक दिन में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं.

●अबतक का Corona Virus Worldwide Report 

  • अमेरिका: केस- 2,356,655, मौतें- 122,247
  • ब्राजील: केस- 1,086,990, मौतें- 50,659
  • रूस: केस- 584,680, मौतें- 8,111
  • भारत: केस- 426,910, मौतें- 13,703
  • यूके: केस- 304,331, मौतें- 42,632
  • स्पेन: केस- 293,352, मौतें- 28,323
  • पेरू: केस- 254,936, मौतें- 8,045
  • चिली: केस- 242,355, मौतें- 4,479
  • इटली: केस- 238,499, मौतें- 34,634
  • इरान: केस- 204,952, मौतें- 9,623

Post a Comment

Previous Post Next Post