अनुष्का शर्मा निर्मित 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज!


MK Digital Line
अनुष्का शर्मा की फिल्म निर्माण कंपनी ने हाल ही में 'पाताल लोक' के साथ डिजिटल में अपना डेब्यू किया था. अब अभिनेत्री ने अपने प्रोडक्शन की अगली परियोजना की पहली झलक को दर्शकों संग साझा किया है. 

इसका नाम है 'बुलबुल'. फिल्म का पहला लुक बेहद रहस्यमयी और आकर्षक है.

इस छोटे से वीडियो क्लिप में किसी लड़की को एक लाल रंग के चांद के सामने दौड़ लगाते हुए दिखाया गया है, जिसके साथ बैकग्राउंड में एक डरावनी धुन बज रही होती है.

''बुलबुल' बीसवीं शताब्दी में बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कल्पित कहानी है. इसमें मासूमियत से सशक्त बनने के एक लड़की के सफर को दर्शाया गया है.

लंबे समय से गीतकार व संवाद लेखिका रहीं अन्विता दत्त ने इसे निर्देशित किया है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली दाम और परमव्रत चट्टोपाध्याय भी हैं.

अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश के साथ इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post