आज से पटरी पर दौड़ेंगी 200 रेगुलर ट्रेन!
MK Digital Line
अब आप अपने बजट के हिसाब से एसी, नॉन एसी और जनरल बोगी में सफर कर पाएंगे. रेल मंत्री पीषूय गोयल ने एक जून से जिन 200 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया थो वो ट्रेनें रात बारह बजे के बाद से ही चलनी शुरू हो गई हैं.
अभी प्लेटफार्म टिकट भी जारी नहीं हो रहा है इसलिए किसी को साथ लेकर स्टेशन ना जाएं. आपको पूरी यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी सख्ती से पालन करना होगा. रेलवे के मुताबिक पहले दिन 200 स्पेशल ट्रेनों से करीब एक लाख पैंतालीस हजार यात्री सफर करेंगे.
आज शुरू हुई 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए वेटिंग और आरएसी टिकटें भी जारी हुई हैं लेकिन यात्रा की अनुमति सिर्फ कंन्फर्म और आरएसी टिकट वालों को ही मिलेगी, वेटिंग लिस्ट वालों को नहीं. आज से जो ट्रेनें शुरू हुई हैं उसमें एसी और नॉन-एसी क्लास के अलावा जनरल कोच भी हैं.
● यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से दिशा-निर्देश
- यात्रियों को प्रस्थान से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा.
- जिन लोगों के पास कंफर्म/आरएसी टिकट होंगे केवल उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- यात्रियों को सफर के दौरान ट्रेनों में मास्क लगाना होगा. वहीं मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य है.
- यात्रियों को अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच करानी होगी. केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- रेलवे ने सलाह दी है कि लोग अपने खाने-पीने का इंतजाम साथ लेकर चलें और अगर आप एसी में सफर करने वाले हैं तो ठंड से बचने की होगा.
Post a Comment