अब WhatsApp यूजर्स एक साथ कर पाएंगे आठ लोगों से बात


MK Digital Line
WhatsApp पर अब एक साथ आठ लोग ग्रुप कॉल कर सकते हैं. लंबे समय से WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा था. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड या अपडेट करने की जरूरत है.

बता दें कि अभी तक WhatsApp पर सिर्फ चार लोग ही एक साथ वीडियो कॉल में भाग ले सकते थे. WhatsApp को अपडेट करने के बाद अब सभी यूजर्स इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

● ऐसे करें ग्रुप वीडियो कॉल -

  • सबसे पहले कॉल के ऑप्शन पर जाएं.
  • उसके बाद किसी व्यक्ति को कॉल करें.
  • कॉल उठाने के बाद आपको ऊपर की ओर एड या प्लस का साइन दिखाई देगा.
  • यहां पर आप कॉल के दौरान और भी लोगों को एड कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post