'अंतरिक्ष' में शूटिंग करने वाले पहले एक्टर बनेंगे टॉम क्रूज!
MK Digital Line
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज जल्द ही अब स्पेस में शूटिंग करते नजर आएंगे. इस खबर की पुष्टि नासा ने भी कर दी है.
टॉम क्रूज और इलोन मस्क्स स्पेस एक्स नासा के साथ मिलकर एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में की जाएगी. नासा के एडिमिनिस्टेटर जिम ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है.
आपको बता दें कि टॉम क्रूज पहले एक्टर होंगे जो स्पेस में जाकर शूटिंग करेंगे और ये अपनी तरह की पहली फिल्म होगी जो स्पेस को लेकर बनी है और वहीं पर शूट की गई होगी.
इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई हैं. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म से एलन मस्क भी जुड़े हैं. उन्होंने खुद भी इस नासा की ओर से किए गए इस ट्वीट के जवाब में लिखा, बहुत मजा आएगा. अभी ये भी अनाउंस नहीं किया गया है कि इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी और कब इसे रिलीज किया जाएगा.
Post a Comment