आज सुबह 10 से रेलगाड़ी के लिए टिकट बुकिंग शुरू!
MK Digital Line
कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. एक जून से रेल सेवा की आशिंक बहाली होने जा रही है. रेलवे 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत करेगा. इसके लिए गुरुवार 21 मई से बुकिंग शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच नहीं होंगे.
गुरुवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर से आप टिकट बुक करवा सकते हैं. टिकट गुरुवार सुबह 10 बजे से बुक करवा सकते हैं.
इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं होगी. यात्रियों की पहली लिस्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले और दूसरी लिस्ट ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले तैयार होगी.
स्टेशन परिसर में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और बिना लक्षण वाले यात्रियों को स्टेशन में एंट्री करने और ट्रेन में चढ़ने की इजाजत होगी. इन ट्रेन सेवाओं में जन शताब्दी ट्रेनें, संपर्क क्रांति, दुरंतो एक्सप्रेस और अन्य नियमित यात्री ट्रेनें शामिल होंगी.
Post a Comment