नेटफ्लिक्स पर ‘बेताल’ की स्ट्रीमिंग आज से!


MK News Line
अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'बेताल' आज यानि 24 मई 2020 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. 

'बेताल' एक हॉरर थ्रिलर है, जिसका लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है और सह-निर्देशन निखिल महाजन ने किया है. 

सीरीज में 'मुक्केबाज' फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. वेब सीरीज में विनीत कुमार के अलावा 'लिपिस्टिक अंडर माए बुर्का' फेम अहाना कुमरा भी हैं. 

इसके अलावा कास्ट में एक्टर जितेंद्र जोशी, सिद्धार्थ मेनन और सुचित्रा पिल्लई भी नजर आएंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post