महाराष्ट्र में आज से शराब समेत गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति!


MK Digital Line
महाराष्ट्र सरकार ने गैर कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों (non-containment zones) में आज से शराब समेत गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूषण गगरानी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

इसी तरह के निर्णय की घोषणा पहले ही कोविड-19 के ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्रों के लिए की जा चुकी है. इन दोनों क्षेत्रों में ऐसी दुकानें आज से खुलेंगी. गगरानी ने कहा, ''एक लेन में केवल पांच दुकानों को पूरे दिन में खोलने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन यह पाबंदी चिकित्सा और किराना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों पर लागू नहीं है. अभी तक दुकानें खुली रखने के समय पर कोई पाबंदी नहीं है.'' 

उन्होंने कहा कि बाजार से हटकर यानि एकल दुकानों पर शराब बेचने की अनुमति दी गई है. हालांकि सभी दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. अधिकारी ने कहा कि दुकानों का समय नगरपालिका आयुक्त और जिला कलेक्टर जैसे स्थानीय अधिकारी तय करेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post