Fake न्यूज़ से बचने के लिए WhatsApp का खास फीचर लॉन्च!!
MK Digital Line
WhatsApp ने एक फीचर अपडेट किया है जिसके मुताबिक अब यूजर्स फेक न्यूज के बारे में जान पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स अब 70 से अधिक देशों के फैक्ट चेकर्स से जुड़ सकते हैं.
पॉयन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के साथ फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhtsApp ने साझेदारी की है. IFCN ने WhatsApp पर अपना चैटबॉट लॉन्च किया है.
● ऐसे काम करेगा यह फीचर
इस फीचर के आ जाने के बाद वॉट्सऐप में किसी भी फॉरवर्ड मेसेज के ठीक बगल में एक सर्च आईकन मौजूद होगा। इस आईकन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस मेसेज को गूगल पर सर्च करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप Yes सिलेक्ट करते हैं तो आपका मेसेज गूगल सर्च में चला जाएगा जहां आप पता कर सकते हैं कि मेसेज असली है या फर्जी।
हालांकि इस फीचर में एक पेंच यह भी है कि इसमें सभी फॉरवर्ड मेसेज को वेरिफाई नहीं किया जा सकता, सिर्फ ऐसे ही मेसेज पकड़ में आ सकते हैं जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए हों। ट्विटर पर चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें मेसेज के ठीक बगल में सर्च आईकन देखा जा सकता है। यह फीचर सभी यूजर्स तक कब तक पहुंचेगा इस बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।
Post a Comment