टेस्ट में भारतीय टीम नंबर 3 पर खिसकी!


MK Digital Line
कोरोनावायरस के कारण फिलहाल कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है. इसके बावजूद भारतीय टीम को कुछ नुकसान झेलना पड़ा है. 

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला स्थान गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है.

● 2016 के बाद शीर्ष से हटा भारत

पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की.

आईसीसी ने सालाना अपडेट के तहत शुक्रवार 1 मई को नई रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय टीम पहले स्थान से फिसलकर 114 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के 116 प्वाइंट हैं जबकि दूसरे स्थान पर बरकरार न्यूजीलैंड के 115 प्वाइंट हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post