लॉकडाउन 4.0 में ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स!


MK Digital Line
18 मई से इंडिया में लॉकडाउन को चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग करने की राहत मिल सकती है. 13 मार्च के बाद से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स मैदान से दूर हैं.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि 18 मई से क्रिकेटर्स को मैदान में ट्रेनिंग की इजाजत मिल सकती है. धूमल ने बताया है कि बीसीसीआई लगातार खिलाड़ियों की ट्रेंनिग को लेकर केंद्र सरकार से बात कर रहा है.

हालांकि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी बीसीसीआई की सलाह पर ही वर्कआउट के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. धूमल ने कहा, ''खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक किसी कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post