सरकार का जवाब- 'आरोग्य सेतु' App में कोई खामी नहीं, निजता के उल्लंघन की बात गलत'
MK Digital Line
भारत की कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल एप ‘आरोग्य सेतु’ पर पिछले कई दिनों से सवाल खड़े हो रहे हैं. अब निजता के उल्लंघन को लेकर उठ रहे सवालों पर सरकार का जवाब आया है.
'आरोग्य सेतु' टीम ने आज सुबह बयान जारी करके एप में डाटा सुरक्षा को नुकसान और निजता के उल्लंघन की बात को गलत बताया है. टीम ने कहा है कि इस एप के जरिए यूजर की निजता का उल्लंघन नहीं होता है.
सरकार (Government)ने एक फ्रांसीसी "व्हाइट हैट", या एथिकल हैकर के दावे के जवाब में यह बात कही. जिन्होंने मंगलवार को कहा था कि 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है.
इलियट एल्डरसन के नाम का यह हैकर इससे पहले भी आधार ऐप की खामियों को उजागर कर चुका है.
Post a Comment