वित्त मंत्री ने MSME सेक्टर के लिए की 6 बड़ी घोषणाएं


MK Digital Line
● MSME सेक्टर को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी लोन दिया जाएगा. यह लोन 4 साल के लिए बिना गारंटी दिया जाएगा. 

● MSME सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ इक्विटी इंफ्यूज होगी.

● संकट में फंसे MSME के लिए 20 हजार करोड़ का पैकेज.

● 25 लाख की मैनुफैक्चरिंग यूनिट पहले माइक्रो की श्रेणी में आता था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब 1 करोड़ तक के निवेश वाले उद्योग भी माइक्रो श्रेणी में ही आएंगे.

● स्मॉल उद्योग में 10 करोड़ का निवेश और 50 करोड़ का टर्नओवर आएगा. वहीं मीडियम में 20 करोड़ का निवेश और 100 करोड़ का टर्नओवर आएगा. ये MSME के लिए बड़ी राहत है. अब उनको व्यापार करने में सहुलियत होगी.

● सभी MSME के लिए ऑनलाइन जोड़ा जाएगा. क्योंकि कोरोना के बाद ट्रेड फेयर का आयोजन करना मुश्किल है.

Post a Comment

Previous Post Next Post