फेसबुक ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया डार्क मोड
MK Digital Line
फेसबुक ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड जारी कर दिया है। इसके अलावा फेसबुक ने डेस्कटॉप साइट की डिजाइन में भी बदलाव किया है। नए अपडेट के बाद यदि किसी यूजर्स को नया इंटरफेस पसंद नहीं आता है तो पुराने इंटरफेस पर भी जा सकता है।
बता दें कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग काफी पहले से हो रही थी। डार्क मोड का फायदा यह है कि आंखों पर ब्राइटनेस का असर बहुत कम होता है। कंपनी का दावा है कि डार्क मोड में वीडियो देखने का मजा दोगुना होगा।
नए अपडेट में नेविगेशन को भी बदला गया है। नए डेस्कटॉप वर्जन को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि वीडियो, ग्रुप्स और ग्रुप को ढूंढ़ने में परेशानी ना हो। नया डेस्कटॉप वर्जन काफी हद तक मोबाइल वर्जन की तरही है। अब आपको डेस्कटॉप पर भी मोबाइल वर्जन तरह का इंटरफेस मिलेगा।
फेसबुक ने कहा है कि नए अपडेट में इवेंट क्रिएट करना, पेज और ग्रुप बनाना और विज्ञापन तैयार करना पहले के मुकाबले आसान होगा। एडमिन और क्रिएटर को रियल टाइम में प्रीव्यू देखने को मिलेगा। प्रीव्यू में यह भी पता चल जाएगा कि कोई पोस्ट या कंटेंट मोबाइल पर कैसा दिखेगा।
Post a Comment