सिर्फ एक क्लिक से लॉक हो जाएगा Facebook प्रोफाइल!


MK Digital Line
फेसबुक ने भारत के यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर्स का एलान किया है. अब सिर्फ एक क्लिक पर आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा. 

● ये है तरीका!

  • अपने प्रोफाइल पर लिखे नाम के नीचे जाएं.
  • प्रोफाइल लॉक बटन पर क्लिक करें.
  • और आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा.

● इस फीचर्स के क्या हैं फायदे?

  • फेसबुक इंडिया के नए फीचर से आपकी प्रोफाइल अजनबियों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी.
  • इस सुविधा से उन महिलाओं को फायदा होगा जिन्हें फेसबुक पर परेशान किया जाता है.
  • एक बार अगर आपने अपनी प्रोफाइल लॉक कर दी तो ना अजनबी आपके फोटो को जूम कर सकता है ना ही ये लाउनलोड होगी, ना ही शेयर.
  • प्रोफाइल फोटो के अलावा दूसरी फोटो नहीं दिखेगी. टाइम लाइन भी नहीं दिखेगा.
  • यही नहीं, सिर्फ नाम, पहचान जैसी पांच सीमित जानकारियां ही नॉन फ्रेंड लिस्ट यूजर को दिखेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post