कोरोना महामारी के बीच अमेरिका और ब्राजील में क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?


MK Digital Line
कोरोना वायरस से अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच वहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. प्रदर्शनों का आलम यह है कि युवा राईफल्स लेकर सड़कों पर उतर गए हैं.

प्रदर्शनकारी लॉकडाउन की वजह से इकोनॉमी पर पड़ने वाले बुरे असर के मुद्दे को उठा रहे हैं. इससे पहले अमेरिका के आधा दर्जन राज्यों में प्रदर्शन हो चुके हैं. प्रदर्नशनकारी अपने राज्यों के गवर्नर्स से मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बंद पड़े उद्योगों को खोला जाए.

असल में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे लोगों को रेंट देने और महीने के खर्च चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.

वहीं, ब्राज़ील में राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. इसके लिए वह ब्राज़ील के राज्यों के गवर्नर्स की लगातार आलोचना भी कर रहे हैं. लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनों में संसद और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी नारेबाज़ी हो रही है.

ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 43 हजार 368 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 2761 लोगों की मौत हो चुकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post