वित्त मंत्री ने किया 1 लाख 70 हजार करोड़ रु. के आर्थिक राहत पैकेज का एलान!
MK Digital Line
गरीबों-मजदूरों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का ऐलान -
- 8.69 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2 हजार रुपये; अप्रैल के पहले हफ्ते में मिलेगी पहली किश्त.
- मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 200 रुपये की गई.
- गरीब लोगों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने मुफ्त में मिलेगा. 3 महीने तक एक किलो दाल भी फ्री मिलेगी.
- वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा. दो किस्तो में दी जाएगी रकम.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जाएगा. हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्यान्न अलग से मुफ्त दिया जाएगा.
- स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये जीवन बीमा का एलान; 20 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा.
- महिला जनधन खाता धारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपये दिए जाएंगे. 20 करोड़ महिलाओं को फायदा.
- उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त में अगले तीन महीने तक तीन गैस सिलेंडर मिलेंगे. 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फायदा।
- संगठित क्षेत्र के श्रमिक EPF से 75% या तीन महीने के वेतन के बराबर पैसा निकाल पाएंगे
- केंद्र सरकार, ऐसी कंपनियां जहां 100 तक कर्मचारी हैं, सरकार कंपनी और कर्मचारी दोनों का EPF तीन महीने तक देगी.
- 63 लाख स्वयं सहायता समूह को 10 लाख रुपये मिलता था, बिना गारंटी के उसे बढ़ाकर बीस लाख किया जा रहा है.
- निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को पहले से मौजूद मजदूर कल्याण फंड से 3.5 रजिस्टर्ड मजदूरों को मदद देने के निर्देश दिए जाएंगे.
- राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि जिला खनिज फंड का टेस्टिंग, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करें.
Post a Comment